26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली छिपकली के साथ युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के सालुगाड़ा रेंज की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात प्रणामी मंदिर रोड इलाके से जंगली छिपकली(गेच्को)के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक का नाम दविद लालनुनाविया हैं. वह मिजोरम का रहने वाला हैं. जब्त जंगली छिपकली का लंबाई 16 इंच हैं. बैकुंठपुर फॉरेस्ट […]

सिलीगुड़ी: बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के सालुगाड़ा रेंज की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात प्रणामी मंदिर रोड इलाके से जंगली छिपकली(गेच्को)के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार युवक का नाम दविद लालनुनाविया हैं. वह मिजोरम का रहने वाला हैं. जब्त जंगली छिपकली का लंबाई 16 इंच हैं. बैकुंठपुर फॉरेस्ट के डीएफओ धर्मदेव राय ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में पता चला है कि गेच्को को मणिपुर से लाया था.जिसे भूटान लेजाने की योजना बना रहा था. इसके पहले ही इसकी जानकारी वन विभाग को मिल गयी. और तस्करी होने से ही पहले तस्कर को गेच्को के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार गेच्को के मांस से बनी दवाईयां एचआईवी जैसी रोगों का इलाज करने में फायदेमंद होता हैं.

साथ ही गेच्को का मांग इंडोनेशिया, फिलीपींस और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में हैं. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विदेशों में एक गेच्को का कीमत डॉलरों में हैं. वहीं भारत में भी गेच्को की कीमत लाखों रुपये में आंकी जाती हैं. गिरफ्तार तस्कर से वन विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन से लोग सामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें