शहर को बना दिया विकलांग
सिलीगुड़ी: तृणमूल और कांग्रेस वाली जोट सिलीगुड़ी नगर निगम में पिछले चार बर्षो से नाटक कर रही है. इन्होंने एक भी काम नहीं किया. केवल अपना पेट और पॉकेट भरा है. शहर को विकलांग (हैंडीकैप्ड)बना के छोड़ दिया है. यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. वें शुक्रवार को अनिल विश्वास […]
सिलीगुड़ी: तृणमूल और कांग्रेस वाली जोट सिलीगुड़ी नगर निगम में पिछले चार बर्षो से नाटक कर रही है. इन्होंने एक भी काम नहीं किया. केवल अपना पेट और पॉकेट भरा है.
शहर को विकलांग (हैंडीकैप्ड)बना के छोड़ दिया है. यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. वें शुक्रवार को अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर नगर निगम विरोधी दल के नेता नरूल इस्लाम, जीवेस सरकार सहित विभिन्न माकपा नेता उपस्थित थे.
पूर्व मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य ने बताया कि डेंगू के मरीज 400 पार कर चुके है, लेकिन शहर में डेंगू सचेतनता से संबंधित एक भी साइन बोर्ड नहीं है. उन्होंने कहा इसके लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पहली बार देखा कि मंत्री(गौतम देव)पहाड्ऱ पर राशन लेकर स्वयं जाते है. उन्होने बताया कि 26 सितंबर को सिलीगुड़ी नगर निगम में ‘नगर अभियान’ नाम से आंदोलन छेड़ा जायेगा. कारण पिछले चार साल से कांग्रेस और तृणमूल ने शहरवासियों को ठगा है. सबसे अधिक पीड़ित है बस्तीवासी. पिछले दस माह से इन्हें कोई सुविधा नहीं मिला. शहर कचड़ा के ढेर में तबदील हो गया है.