इसी सप्ताह होगा मेयर परिषद का गठन डिप्टी मेयर के लिए मारामारी
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम मोरचा द्वारा बोर्ड गठन किये जाने के बाद नव निर्वाचित मेयर अशोक भट्टाचार्य ने अब मेयर परिषद के गठन की तैयारी शुरू कर दी है. वह अपने दलीय नेताओं के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. फिलहाल एक-दो दिनों में मेयर परिषद के गठन की कोई संभावना […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम मोरचा द्वारा बोर्ड गठन किये जाने के बाद नव निर्वाचित मेयर अशोक भट्टाचार्य ने अब मेयर परिषद के गठन की तैयारी शुरू कर दी है. वह अपने दलीय नेताओं के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. फिलहाल एक-दो दिनों में मेयर परिषद के गठन की कोई संभावना नहीं है.
फिर भी इसी सप्ताह के अंदर मेयर परिषद का गठन कर लिया जायेगा. वाम मोरचा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के नव नियुक्त मेयर अशोक भट्टाचार्य कोलकाता जा रहे हैं. 21 और 22 तारीख को वह कोलकाता में ही रहेंगे. कोलकाता से लौटने के बाद उनके द्वारा मेयर परिषद के गठन की संभावना जतायी जा रही है. इस मुद्दे पर अशोक भट्टाचार्य खुलकर कुछ भी नहीं बोलना चाह रहे.
उन्होंने कहा है कि वह पार्टी कार्यो की वजह से कोलकाता जा रहे हैं. कोलकाता से लौटने के बाद वह मेयर परिषद का गठन करेंगे. हालांकि माकपा सूत्रों ने बताया है कि राज्य नेतृत्व के साथ मेयर परिषद के गठन को लेकर चर्चा करने के लिए ही अशोक भट्टाचार्य कोलकाता जा रहे हैं. इस बीच, सिलीगुड़ी नगर निगम का बोर्ड गठन होने एवं अशोक भट्टाचार्य के मेयर तथा दिलीप सिंह के चेयरमैन बनने के बाद अब मेयर परिषद के गठन को लेकर सिलीगुड़ी के लोगों के बीच चर्चा जारी है. किस नेता के मेयर परिषद बनने की संभावना है और किसे कौन सा विभाग मिलेगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार गरम है. सबसे अधिक मारामारी डिप्टी मेयर पद को लेकर है. वाम मोरचा में हमेशा से ही मेयर पद माकपा तथा डिप्टी मेयर पद घटक दलों को देने की परंपरा रही है. माकपा की ओर से अशोक भट्टाचार्य मेयर बन गये हैं. वाम मोरचा के प्रमुख घटक दलों में शुमार भाकपा ने इस बार एक भी सीट जीतने में कामयाबी हासिल नहीं की. इसलिए भाकपा के किसी सदस्य को डिप्टी मेयर बनाने का सवाल ही नहीं उठ रहा है. ऐसे में वाम मोरचा के दो प्रमुख अन्य घटक दल आरएसपी तथा फॉरवार्ड ब्लॉक के बीच डिप्टी मेयर पद को लेकर मारामारी मची हुई है. आरएसपी तथा फॉरवार्ड ब्लॉक ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. आरएसपी के ओर से वार्ड नंबर तीन से रामभजन महतो चुनाव जीतने में सफल रहे हैं, जबकि फॉरवार्ड ब्लॉक की ओर से वार्ड नंबर पांच से दुर्गा सिंह ने बाजी मारी है. दोनों ने ही डिप्टी मेयर पद पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. हालांकि दोनों में रामभजन महतो का पलड़ा भारी दिख रहा है. रामभजन महतो इससे पहले भी पार्षद रह चुके हैं और कई प्रमुख विभागों के मेयर पार्षद भी रहे. दूसरी ओर, दुर्गा सिंह पहली बार चुनाव जीती हैं. स्वाभाविक तौर पर रामभजन महतो का दावा अधिक मजबूत है. वाम मोरचा सूत्रों के अनुसार, दोनों ही प्रमुख घटक दलों को महत्वपूर्ण पद दिया जायेगा. अगर कोई डिप्टी मेयर बनता है तो दूसरे को मेयर पार्षद बनाया जायेगा.
इधर, मेयर पद का पदभार ग्रहण करते ही अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी नगर निगम के कामकाज का जायजा लेना शुरू कर दिया है. वह नियमित रूप से कार्यालय आने लगे हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों के साथ उनके बैठकों का दौर जारी है. उन्होंने कल मंगलवार तथा आज बुधवार को भी अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक की. विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी उन्होंने मांगी. इसके साथ ही अशोक भट्टाचार्य वार्ड नंबर 6 के दौरे पर भी गये. श्री भट्टाचार्य इसी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीते हैं. विधान मार्केट व्यवसायी समिति ने भी आज मेयर के साथ विभिन्न मांगों को लेकर एक बैठक की. इसके साथ ही मेयर अशोक भट्टाचार्य ने विभिन्न बोरो कमेटियों का दौरा करना भी शुरू कर दिया है.