आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा
सिलीगुड़ी: बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम बागडोगरा इलाके में छापेमारी अभियान चला कर छह लोगों को जंगली छिपकली(गेल्को )के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में सामंत गुप्ता, प्रदीप गर्ग, विपुल चौधरी, विजय शर्मा व श्याम टोप्पो शामिल हैं. श्याम टोप्पो बागडोगरा का और बाकी […]
सिलीगुड़ी: बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम बागडोगरा इलाके में छापेमारी अभियान चला कर छह लोगों को जंगली छिपकली(गेल्को )के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में सामंत गुप्ता, प्रदीप गर्ग, विपुल चौधरी, विजय शर्मा व श्याम टोप्पो शामिल हैं. श्याम टोप्पो बागडोगरा का और बाकी सभी सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं.
मालूम हो कि डेविड लालनुनाविया नामक एक तस्कर को गेच्को के साथ पहले गिरफ्तार किया गया था. जिसे रिमांड पर लेकर कर पूछताछ करने के बाद तस्करी की पोल खुली. और इस तस्करी में लिप्त और छहलोगोंको गेच्को के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त छिपकलियों की कीमत लाखों रुपये में आंकी गयी हैं.
इस संबंध में बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ धर्मदेव राय ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल में और भी कई लोग गेच्को की तस्करी में लिप्त हैं. जिनकी तलाश की जा रही हैं. गेच्को की मांग विदेशों में ज्यादे हैं. इसके मांस से बनी दवाईयां एचआईवी जैसी रोगों का इलाज करने में फायदेमंद होती हैं. गेच्को का मांग इंडोनेशिया, फिलीपींस और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में ज्यादे हैं.