सिलीगुड़ी: दिल्ली में हुये बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने की घोषणा की, तब से बीजेपी के कार्यकत्र्ता जश्न मनाने लगे है.
पटना, दिल्ली, कोलकता के तरह सिलीगुड़ी में भी बीजेपी व मोदी समर्थक जश्न में डूबे.समर्थकों को उत्साह व जोश दोगुण बढ़ गया है. वेनश मोड़ पर लग रहा था कि आज ही मोदी प्रधानमंत्री बन गये है. दार्जिलिंग जिला भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के लेकर शहर में मिठाई बांटी.
रंग-गुलाल से समर्थक डूबे थे. बैंड -बाजे के साथ रैली निकाली गयी. इस अवसर बीजेपी के युवा अध्यक्ष बापी पाल, ब् जिला कमेटी के महासचिव नंदन दास, महिला विंग की मीठू दास, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मो. मुख्तार, राजीव मिश्र, भास्कर दास सहित सैकड़ों कार्यकत्र्ता इस खुशखबरी में शामिल हुये.