बच्चों को दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी

सिलीगुड़ी: जैव-विविधता और पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण से जुडे विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आज उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि प्रो विश्वनाथ चक्रवर्ती, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग उत्तर बंगाल विश्व विद्यालय ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 6:12 AM
सिलीगुड़ी: जैव-विविधता और पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण से जुडे विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आज उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि प्रो विश्वनाथ चक्रवर्ती, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग उत्तर बंगाल विश्व विद्यालय ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जैव -विविधता के विभिन्न सांख्यिकी घटको का सिलिसलेवार वर्णन किया.

उन्होंने जैव विविधता दिवस के आयोजन की सार्थकता को रेखांकित करते हुये विद्यार्थी समुदाय से प्रकृति प्रदत्त जैविक उपहारों को सहेज कर रखने का आह्वान किया.इस समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात पर्यावरणविद बिप्लब राय भी उपस्थित थे.

उन्होंने भावी जैव संकट से लोगों को रूबरू करवाया.विज्ञान केंद्र के परियोजना समन्वयक राम स्वरूप ने अपने वक्तव्य मे बताया जैविक विविधता को समिर्पत इस जैव विविधता दिवस मे अगर हम जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन के संरक्षण हेतु कुछ रचनात्मक पहल कर पाते हैं तो यह प्रयास मानव जाति के इतिहास में स्विर्णम अक्षरों में लिखा जाएगा.इसके साथ ही जैव-विविधता के चिरस्थायी विकास मे भूमिका पर चर्चा की गयी. मानव जाति के अस्तित्व के लिए जैव- विविधता के संरक्षण की आवश्यकता पर चर्चा करते हुये रामस्वरूप ने बताया कि अगर हम आने वाली पीढियों को सुरिक्षत भविष्य देना चाहते हैं तो हमे विकास के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणकि पहलुओं को समान रूप से महत्व देना होगा.

आज जैव विविधता और इसके संरक्षण पर एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए हुये विद्यार्थियों हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ पर्यावरणविद बिप्लब राय ने विद्यार्थियो को विज्ञान केंद्र परिसर मे व्याप्त विभिन्न जैव संघटकों से परिचित करवाया.समारोह मे उपस्थित विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता और प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में भाग लिया. विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version