मां की हालत नाजुक

– संपत्ति के लिए बेटे ने चलायी गोली – वारदात के बाद बेटे ने थाने में किया आत्मसमर्पण – आरोपी के पास से गोली भरी पाइपगन बरामद मालदा : संपत्ति की लालच में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की. यह वारदात हरिशचंद्रपुर थाना के पोस्ट ऑफिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 1:01 AM

– संपत्ति के लिए बेटे ने चलायी गोली

– वारदात के बाद बेटे ने थाने में किया आत्मसमर्पण

– आरोपी के पास से गोली भरी पाइपगन बरामद

मालदा : संपत्ति की लालच में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की. यह वारदात हरिशचंद्रपुर थाना के पोस्ट ऑफिस पाड़ा इलाके की है. मां को गोली मारने के बाद बेटा देवाशीष स्वर्णकार ने हरिशचंद्रपुर थाना में जाकर आत्मसमर्पण किया. उसने स्वीकारा कि संपत्ति के लिए ही उसने अपनी मां की जान लेने की कोशिश की.

पुलिस ने देवाशीष को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर देवाशीष की मां राधाराणी को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. बाद में उन्हें कोलकाता स्थानांतरित किया गया. उनके सिर पर गोली लगी है.

पुलिस ने देवाशीष के पास से गोली भरती एक पाइपगन बरामद किया है. पुलिस ने देवाशीष के घर से दो खाली कारतुस बरामद किया है. पुलिस ने उसके खिलाफ 326, 307 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. देवाशीष को चांचल महकमा अदालत में पेश करने के बाद न्यायाधीश ने उसे सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version