ट्रांसफॉर्मरों से हादसे की आशंका

नितुरिया : डीवीसी भूमि रक्षा कमेटी के रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट के बाहर लगातार तीन दिनों से जारी आंदोलन के कारण प्लांट के भीतर के चार ट्रांसफार्मरों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. इस स्थिति में कोई अनहोनी होने पर प्लांट और आसपास के क्षेत्रों को हानि हो सकती है. यह आशंका आरटीपीपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 1:03 AM

नितुरिया : डीवीसी भूमि रक्षा कमेटी के रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट के बाहर लगातार तीन दिनों से जारी आंदोलन के कारण प्लांट के भीतर के चार ट्रांसफार्मरों की मरम्मत नहीं हो पा रही है.

इस स्थिति में कोई अनहोनी होने पर प्लांट और आसपास के क्षेत्रों को हानि हो सकती है. यह आशंका आरटीपीपी के मुख्य अभियंता देवाशीष मित्र ने जतायी है. डीवीसी भूमि रक्षा कमेटी के सदस्य प्रवेश द्वार पर आंदोलन कर रहे हैं. किसी को भी प्लांट में जाने की अनुमति नहीं है. स्वीच यार्ड ऑपरेशन के छह कर्मचारी प्लांट में फंसे हुए हैं.

लेकिन आंदोलनकारियों का कहना है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. अधिकारियों के अनुसार स्वीच यार्ड को नेशनल ग्रिड से जोड़ दिया गया है. यदि उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी आयी तो बंगाल झारखंड के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो सकती है. प्लांट बनने से रोजगार सृजित होगा. प्लांट को 3.65 करोड़ रुपये का नुकसान रोजाना हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version