शव के साथ प्रदर्शन

घायल वृद्ध की मौत से उत्तेजना बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के नरसिंहबांध कठगोला के समीप शुक्रवार को हुये पथराव में घायल रामनाथ शर्मा (76) की मौत शनिवार को बर्नपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक के परिजनों व स्थानीय नागरिकों ने पथराव के आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग पर रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 1:03 AM

घायल वृद्ध की मौत से उत्तेजना

बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के नरसिंहबांध कठगोला के समीप शुक्रवार को हुये पथराव में घायल रामनाथ शर्मा (76) की मौत शनिवार को बर्नपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक के परिजनों स्थानीय नागरिकों ने पथराव के आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग पर रविवार की दोपहर हीरापुर थाना में शव रखकर प्रदर्शन किया.

एसीपी (वेस्ट) तन्मय मुखर्जी के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मृतक के पुत्र कमलेश शर्मा ने बताया कि कुछ नट युवक निवासियों को परेशान कर रहे हैं. शुक्रवार को चांद मोहम्मद उसके सहयोगी ने बदसलूकी की.

विरोध करने पर उन्होंने पथराव किया. उनके पिता रामनाथ पथराव में घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में दाखिल कर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. शनिवार को उनके पिता की मौत हो गयी. परिजनों स्थानीय निवासियों ने रविवार को थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. एसीपी श्री मुखर्जी ने मामले की जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

शशिबाला गुप्ता, रेखा देवी, राजकुमारी देवी, संतोषी वर्मा, आशारानी दास, जसविंदर सिंह, प्रताप यादव, मन्नू यादव आदि मौजूद थे. हीरापुर सीआइ एस पहाड़ी जांच के लिए पहुंचे. एडीसीपी (वेस्ट) सुब्रत गांगुली ने कहा कि पहले मारपीट की शिकायत दर्ज हुई थी, अब उनकी मौत होने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version