दुर्गापुर : ऑल इंडिया में चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में दुर्गापुर औद्योगिक शहर के साधारण परिवार का विकास कुमार सिंह ने अव्वल स्थान लाकर यह जता दिया कि अंगरेजी माध्यम स्कूल या सुविधा व संसाधन से युक्त छात्र ही यह तमगा हासिल नहीं कर सकता, बल्कि इरादा पक्का हो, तो कुछ भी मुश्किल नहीं है.
सीए की परीक्षा में अव्वल दर्जा पाकर विकास ने न सिर्फ दुर्गापुर का नाम रोशन किया है, बल्कि बिहार स्थित अपने पैतक गांव सिवान जिला को भी चमकाया है. उसने कादा रोड बिड़ला सीमेंट कॉलोनी स्थित हिंदी प्राथमिक विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद बेनाचिती स्थित भारतीय हिंदी हाई स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की.
रानीगंज के टीडीबी कॉलेज से बीकॉम करने के बाद सीए की तैयारी में जुट गया. विकास के पिता वीरेंद्र सिंह एक निजी सीमेंट कारखाना में मामूली मुलाजिम है. उनकी चार बेटियां और विकास एकमात्र पुत्र है.