पानागढ़ : कांकसा थाना इलाके के गोपालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के आराग्राम में घर में अकेला पाकर अधेड़ पड़ोसी ने किशोरी के साथ बलात्कार किया. घटना के प्रकाश में आने के बाद किशोरी के परिजनों ने अभियुक्त पड़ोसी असीम गोलदार(45) के खिलाफ थाने में बलात्कार का अभियोग दायर किया है.
शनिवार देर रात पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर रविवार सुबह दुर्गापुर महकमा अदालत भेज दिया.
घटना के संबंध में 14 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर वह घर पर अकेली ही थी. मां–पिताजी काम से गये हुये थे. दोपहर स्नान के समय पड़ोसी असीम ने आकर उसके साथ बलात्कार किया. उसने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. शाम को उसने मां से आपबीती सुनायी.
मां ने स्थानीय लोगों को लेकर थाने में अभियोग दायर किया. पुलिस ने फरार अभियुक्त असीम को गिरफ्तार कर आज दुर्गापुर कोर्ट में भेज दिया है. किशोरी की मेडिकल जांच करायी गयी है.
दुकान में व्यवसायी का झूलता शव बरामद
पानागढ़ : वीरभूम जिले के रामपुरहाट में एक व्यवसायी देबू का फांसी से झूलता शव उसी की दुकान से बरामद किया गया. घटना की जानकारी होते ही समूचे बाजार में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना करने के बाद श्व को महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर तरह–तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
करंट लगने से मौत
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार में करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक स्थानीय विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ता था. रविवार सुबह विद्युत का तार जोड़ने के क्रम में यह दुर्घटना हुयी. घटना से शोक का माहौल है.