17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज का हो विकास

रानीगंज : शहर की समस्याओं को लेकर रानीगंज सिटिजंस फोरम तथा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रविवार को सांसद वंश गोपाल चौधरी से उनके आवास पर मिल कर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा. मौके पर सिटिजंस फोरम के डॉ राम दुलाल बोस, डॉ आरएस गांगुली, चेंबर के अध्यक्ष विजय खेतान, सचिव […]

रानीगंज : शहर की समस्याओं को लेकर रानीगंज सिटिजंस फोरम तथा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रविवार को सांसद वंश गोपाल चौधरी से उनके आवास पर मिल कर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा.

मौके पर सिटिजंस फोरम के डॉ राम दुलाल बोस, डॉ आरएस गांगुली, चेंबर के अध्यक्ष विजय खेतान, सचिव युगल किशोर गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, प्रवक्ता कन्हैया सिंह उपस्थित थे. प्रतिनिधि मंडल की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में एनएच 60 गिरजा पाड़ा, रेलवे क्रासिंग में जजर्र सड़क की मरम्मत, मेजिया से मंगलपुर तक जाने वाले बाइपास को चालू करने और ओवर ब्रिज निर्माण करने की मांग की गयी है.

नई दिल्लीहावड़ा राजधानी तथा जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव एवं आसनसोल से नई दिल्ली तक के लिए सुपर फास्ट ट्रेन चालू करने की मांग की गयी है. इसके साथ ही स्थानीय छात्र के साथ बलात्कार करने वाले दो युवकों का सामाजिक बहिष्कार करने युवती के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात रखी.

सांसद श्री चौधरी ने शहर में बाइपास निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ एवं ट्रेनों के ठहराव आसनसोल से ट्रेन देने के संबंध में रेल राज्य मंत्री अधीर चौधरी के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें