खून के प्यासे दरिंदों ने ले ली जान
पानागढ़ : बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना क्षेत्र के काष्टशाली ग्राम के पास हमलावरों ने माकपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्वस्थली थाना पुलिस शव बरामद कर थाना लेकर आयी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्वस्थली के काष्टशाली निमारानी उच्च विद्यालय में स्कूल प्रबंधन कमेटी का चुनाव चल रहा था. वहां से वोट देकर घर लौटने के दौरान हमलावरों ने माकपा कार्यकर्ता कादेर शेख(45) की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि कादेर शेख की हत्या हुयी है. वह माकपा कार्यकर्ता था. स्कूल समिति के चुनाव से वोट देकर लौट रहा था. हमलावरों ने स्कूल गेट के पास ही उसकी हत्या कर दी. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
स्थानीय माकपा नेताओं ने हत्या के पीछे तृणमूल अपराधियों का हाथ बताया है. पुलिस ने मामले की जांच–पड़ताल आरंभ कर दी है. मृतक की पुत्री सबिता खातून कक्षा सात की छात्र है. घटना से इलाके में शोक है.