आसनसोल : जामुड़िया थाना के बागडीहा निवासी सनातन बाउरी की पत्नी शर्मिला बाउरी (20) की मौत आग से झुलसने से हो गयी. मृतका के पिता शिवराम बाउरी का आरोप है कि उनकी बेटी को जला कर मारा गया है.
इधर घटना से गुस्साये परिजनों ने पति समेत सास व ससुर की पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने उनलोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार मृतका का विवाह दो वर्ष पहले हुआ था. विवाह के समय दान– दहेज दिया गया था.
16 सितंबर को उसके पुत्र की मुंहजूठी है. इस आयोजन के लिए ससुराल के सदस्यों ने सविता को मायके वालों से राशि मांगने का कहा. मृतका के पिता शिवराम बाउरी का कहना है कि राशि नहीं दिये जाने पर उनकी पुत्री को आग से जला दिया गया.
पुलिस से इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. रविवार की सुबह मृतका के पति, सास व ससुर की पिटाई मायकेवालों और स्थानीय नागरिकों ने कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पति समेत तीन को हिरासत में लिया.