सिलीगुड़ी : खालपाड़ा, अग्रसेन भवन रोड स्थित सनसाइन एक्सक्लुसिव शो रूम का रविवार को पूरे विधि–विधान के साथ उदघाटन किया गया. गौरतलब है कि महावीर स्थान में संतलाल जीतपुरिया व पूनम चंद जीतपुरिया पिछले 42 वर्षो से रेडिमेड का थोक व्यापार कर रहे है. शकुंतला देवी जीतपुरिया ने सनशाइन शोरूम का उदघाटन किया.
शोरूम के मालिक पूनम चंद जीतपुरिया ने बताया कि यहां लेडिज और जेंट्स के गारमेंट्स मिलेंगे. निम्न मध्यवर्गीय परिवार से लेकर वेस्टर्न पहनने वाले सभी तरह के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर हमने यह रिटेट शोरूम खोला है.