सिलीगुड़ी : शनिवार को जायसवाल भवन में 144 धारा लगाने के कारण जायसवाल समाज को अपनी महत्वपूर्ण बैठक साहु भवन में करनी पड़ी. यहां तक अपने कुल देवता का पूजन भी रविवार को साहु भवन में करना पड़ा. आज कलवार समाज के कुल देवता बलभद्र और सहस्त्रजरुन की भव्य शोभा–यात्रा निकाली गयी.
यह यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर, कालीनाथ रोड होकर अंत में साहु भवन में एकत्रित हुई. इस शोभा–यात्रा में जायसवाल समाज की महिलाओं ने सिर पर पवित्र कलश को धारण किया. इस शोभा–यात्रा में कलवार सर्ववर्गीय समाज के अध्यक्ष विपिन बिहारी गुप्ता, उमेश प्रसाद, रौशन गुप्ता, बृजकिशोर प्रसाद, जयगांव से वकील प्रसाद सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.