डॉन बास्को बैच 98 के छात्रों ने किया रक्तदान

सिलीगुड़ी : रक्त संकट से पहाड़ और समतल दोनों को दो–चार होना पड़ रहा है. सरकारी अस्पतालों में बल्ड बैंक की दयनीय स्थिति देखकर सब हकलान है. इस संकट को देखते हुये रविवार को शहर में सिलीगुड़ी डॉन बास्को स्कूल 98 बैच के छात्र व उनके परिवार की ओर से विद्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 1:08 AM

सिलीगुड़ी : रक्त संकट से पहाड़ और समतल दोनों को दोचार होना पड़ रहा है. सरकारी अस्पतालों में बल्ड बैंक की दयनीय स्थिति देखकर सब हकलान है. इस संकट को देखते हुये रविवार को शहर में सिलीगुड़ी डॉन बास्को स्कूल 98 बैच के छात्र उनके परिवार की ओर से विद्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

वहीं दूसरी ओर मार्बल एंड टाइल्स एसोसिएशन की ओर से सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

डान बास्को स्कूल के फादर बीटी जार्ज ने स्वयं रक्तदान करके छात्रों का उत्साहवर्धन किया. छात्रों और उनके परिवारजनों ने मिलाकर 100 यूनिट रक्त संग्रहित किया जाएगा. इनमें पांच महिलायें भी थी. दूसरी ओर उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में मार्बल और टायल्स संगठन की ओर से 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया. दोनों स्थानों से रक्त संग्रहित कर उसे लायंस क्लब तराई ब्लड बैंक को भेजा गया. ब्लड बैंक के अतुल झंवर ने बताया कि इस संकट की घड़ी में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version