सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में ब्लू फिल्म की सीडी के कारोबार बढ़ गया है. विधान मार्केट में पुलिस ने छापेमारी कर ब्लू फिल्म की सैकड़ों सीडी बरामद की है. इसके बाद से ही पुलिस और भी हरकत में आ गयी है.
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने निर्देश दिया है कि जहां भी ऐसी खबर मिलती है कि ब्लू सीडी कैसेट बेचने व बनाने का काम चल रहा है, वहां पर छापेमारी की जाये. इसके बाद से पुलिस पूरे शहर में छापेमारी अभियान चला रही है. विधान मार्केट से गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में और भी कई लोगों के नाम सामने आये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
पुलिस को ऐसी भी खबर मिली हैं कि शहर के कुछ इलाकों में ब्लू फिल्म की सीडी बनाने का काम चल रहा है, जिसका भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस अपना जाल बिछा रखी है. बहुत जल्द ही इसका भंडाफोड़ होने वाला है.
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि ब्लू फिल्म के सीडी बनाने व बेचने वाला को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा. श्री जयरमन ने कहा कि इस अवैध धंधा को रोकने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनायी गयी हैं. वहीं इसकी जांच पड़ताल की जिम्मा डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को दी गयी हैं.