सालिसी सभा के मुखिया की हत्या
मालदा. सालिसी सभा के एक मुखिया की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. शनिवार की रात 9 बजे वैष्णव नगर थाना अंतर्गत कालीनगर गांव में घटी इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव है. मृत मुखिया का नाम फिरोज मिश्र (40) है. वह पेशे से कृषक था और उसका घर शाहवानचक […]
इस घटना में पुलिस ने अकमल शेख तथा कलाम शेख नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की रात अपने घर से एक किलोमीटर दूर कालीमनगर स्टैंड के पास वह चाय पी रहा था. उसी समय आठ से दस बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गला काट कर उसकी हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर ही खून से लथपथ स्थिति में वह गिर गया.
बाद में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई बरकत अली ने कहा है कि उसका भाई काफी अच्छा आदमी था. जब भी कोई सालिसी सभा का आयोजन किया जाता था तो उसका भाई ही सालिसी सभा का नेतृत्व करता था. पांच महीने पहले एक सालिसी सभा में बाबुल शेख नामक एक व्यक्ति से अकमल शेख तथा कलाम शेख ने डेढ़ लाख रुपये लिये थे. लेकिन वह लौटाने से इंकार कर रहा था. पिछले अप्रैल महीने में एक सालिसी सभा के दौरान दोनों को पैसे लौटाने का निर्देश दिया गया. दोनों ने पैसे तो नहीं लौटाये उल्टे सालिसी सभा में फैसला सुनाने वाले मुखिया फिरोज मिश्र की हत्या कर दी.