सिलीगुड़ी नगर निगम: नदारद रहे तृणमूल व कांग्रेस के पार्षद, मेयर परिषद सदस्यों ने ली शपथ
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में नवगठित मेयर परिषद (एमआइसी) ने आज शपथ ले ली. निगम के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में आयोजित एक समारोह के दौरान नवनियुक्त मेयर अशोक भट्टाचार्य ने डिप्टी मेयर समेत सात एमआइसी को पद व गोपनीयता का संकल्प दिलाया. इस दौरान बिल्डिंग व पीडब्ल्यूडी विभाग के एमआईसी मुंशी नुरूल इस्लाम शपथ […]
श्री भट्टाचार्य ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता से लौटने के बाद उनको भी शपथ दिलायी जायेगी. भी भट्टाचार्य ने आज डिप्टी मेयर व तीन नंबर वार्ड के पार्षद रामभजन महतो एवं हेल्थ, मदर ऐंड चाइल्ड विभाग की एमआईसी व पांच नंबर वार्ड की पार्षद दुर्गा सिंह को हिन्दी में शपथ दिलायी. वहीं ट्रेड लाइसेंस, पार्क ऐंड गेस्ट हाउस विभाग के एमआईसी व 10 नंबर वार्ड के पार्षद कमल अग्रवाल ही एकमात्र पार्षद थे जिन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली. वहीं अन्य चार एमआईसी मुकुल सेनगुप्ता, सरदेन्दू चक्रवर्ती उर्फ जय, शंकर घोष, परिमल मित्रा ने बंगला में शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा की दोनों पार्षद एक नंबर वार्ड की मालती राय व आठ नंबर वार्ड की खुशबू मित्तल भी शामिल हुई. लेकिन तृकां के सभी 17 पार्षद व कांग्रेस के चार पार्षद समारोह से नदारद रहे. दोनों ही पार्टियों के कोई भी पार्षद शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए.
इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं देखा गया.इधर,मंत्री के सवालों का अशोक भट्टाचार्य ने जवाब देते हुए कहा कि हमने न तो किसी की अवहेलना की है और न ही किसी को अपमानित. मंत्रीजी को मीडिया में बयानबाजी करने से पहले यह जानकारी लेनी चाहिए थी कि ऐसा कोई नियम-कानून नहीं है कि रविवार को मेयर पर्षद का गठन नहीं किया जा सकता और न ही 24 य 72 घंटा पहले शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण पत्र देना जरुरी है. उन्होंने कहा कि कल निगम के जरुरी कार्यो के लिए ही कोलकाता जाना अत्यंत आवश्यक है. इसलिए समयाभाव की वजह से काफी जल्दबाजी में यह समारोह आयोजित करना पड़ा. उन्होंने निमंत्रण पत्र न दिये जाने के लिए खेद प्रकट करते हुए कहा कि अगर समय रहता तो सभी पार्षदों को अवश्य ही निमंत्रण पत्र देते.