सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थी, तब उन्होंने बंगाल में बिना भूमि व्यवस्था किये रेलवे एक्सन फैक्टरी की घोषणा कर दी. अपनी राजनीति करने के लिए उसने बंगाल के लिए लोक-लुभावने घोषणाएं कीं. हवा-हवाई इस घोषणा का परिणाम बंगाल को तो भुगतना ही पड़ेगा. यह कहना है राज्य रेल मंत्री अधीर रंजन चौधरी का. सोमवार को वह एनजेपी में तत्काल आरक्षण काउंटर का उदघाटन के लिए पधारे हुए थे.
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि ट्वाय ट्रेन तीनधरिया में कब चलेगी, राज्य रेल मंत्री ने बताया कि सड़क काफी जर्जर अवस्था में है. इसे ठीक कराने का काम राज्य सरकार का है. वह सुस्त है, इसमे रेल विभाग का क्या दोष है.
सभी राज्य सरकारें रेलवे को सहायता कर रही हैं, लेकिन बंगाल सरकार बंगाल की विभिन्न परियोजनाओं की उपेक्षा कर रही है. उनसे पूछे जाने पर कि उत्तर बंगाल के लिए आगे क्या परियोजना है, उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के लिए अलग से कुछ भी नहीं है. पाइप लाइन में जो परियोजना है, उसे पूरा किया जा रहा है.