सिलीगुड़ी: मालागुड़ी शारदा होटल में मंगलवार को भोजपुरी विकास परिषद की पश्चिम बंगाल शाखा का नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें कमेटी के अध्यक्ष रमेश साह को बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह व पूर्व विधायक रामप्यारे राम को को चुना गया.
महासचिव रामाज्ञा सिंह, संयुक्त सचिव कृष्ण प्रसाद, सह सचिव नेमतुल्लाह नूरी व भास्कर पांडेय को चुना गया.
वहीं मीडिया संयोजक के रूप में मनोरंजन मैत्रेय का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष अनिल सिंह को बनाया गया. महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी रीता दास तथा संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रभारी रंजना श्रीवास्तव को बनाया गया है.