एनजेपी : प्लेटफॉर्म पर बम की अफवाह से आतंक

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आज सुबह करीब 10.30 बजे बम की अफवाह से आतंक फैल गया. प्लेटफॉर्मो पर अचानक पुलिस की फौज देख एवं बैग, लगेज व अन्य सामानों की जांच-पड़ताल किये जाने से यात्री आतंकित हो उठे. . पुलिस के साथ-साथ बम निरोधी दस्ता, खोजी कुत्ताें व बम निरोधी यंत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 7:58 AM
सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आज सुबह करीब 10.30 बजे बम की अफवाह से आतंक फैल गया. प्लेटफॉर्मो पर अचानक पुलिस की फौज देख एवं बैग, लगेज व अन्य सामानों की जांच-पड़ताल किये जाने से यात्री आतंकित हो उठे.

.

पुलिस के साथ-साथ बम निरोधी दस्ता, खोजी कुत्ताें व बम निरोधी यंत्रों से जांच किये जाने से यात्री काफी सहम उठे. बाद में अधिकारियों ने इसे हकीकत में बम नहीं बल्कि बम की खोज हेतु केवल मॉकड्रील बताकर सबको चौंका दिया और यात्रियों ने चैन की सांस ली. आरपीएफ, जीआरपी, सीआइडी, के अधिकारियों के अलावा सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों के संयुक्त पहल पर करीब दो घंटे तक स्टेशन पर मुहिम चलाया गया.

इस मुहिम में पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त-डिप्टी पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) भोलानाथ पांडेय, एसीपी पिनाकी मजूमदार, भक्तिनगर थाना के इंस्पेक्टर राजेन छेत्री, एनजेपी पुलिस चौकी के प्रभारी अनिरबान भट्टाचार्य के अलावा बड़ी संख्या में रेलवे के भी अधिकारी मौजूद थे. भोलानाथ पांडेय ने मीडिया से कहा कि पिछले दिनों कई जगहों पर बम पाये गये. इसलिये मॉकड्रील किया गया.

Next Article

Exit mobile version