पेयजल आपूर्ति की समस्या का जल्द होगा निबटारा : जय चक्रवर्ती
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है. इस वजह से निगम वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इन समस्याओं के जल्द निपटारे का आश्वासन निगम के जल विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमआइसी) जय चक्रवर्ती ने दी है. आज निगम में एक महत्वपूर्ण […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है. इस वजह से निगम वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इन समस्याओं के जल्द निपटारे का आश्वासन निगम के जल विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमआइसी) जय चक्रवर्ती ने दी है.
आज निगम में एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री चक्रवर्ती ने कहा कि तिस्ता बैरेज में जल संस्कार के कारण यह समस्या खड़ी हुई है.
समस्या का मूल कारण पावर कट है. जल आपूर्ति सही ढंग से हो इसके लिए नियमित रुप से 21 घंटा बिजली की जरुरत है लेकिन मात्र 17 घंटा ही बिजली आपूर्ति हो रही है. इन समस्याओं के जल्द निपटारे हेतु बिजली विभाग व सिंचाई विभाग के साथ बैठक भी हुई है. बैठक के दौरान नवनियुक्त मेयर अशोक भट्टाचार्य ने भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या जल्द दूर करने के लिए जरुरी निर्देश दिया.