सिलीगुड़ी: पैनासोनिक इंडिया ने नये एमडीएच2 मॉडल के लांच कर अपने वेडिंग कैमरा श्रृंखला को और अधिक सुदृढ़ बना दिया है. इस मॉडल की पेशकश दो वैरियेट्स में की गयी गयी. पहला एचसी-एमडीएम2 को दो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ पेश किया गया.
इस कैमरे की कीमत 79,990 रुपये है. जबकि एचसी-एमडीएच2एम को 32 जीबी इनबिल्ट मेमोरी व एक अतिरिक्त कार्ड स्लॉट के साथ पेश की गयी है.
इसकी कीमत 84,990 रुपये है. नया कैमरा फोटोग्राफर्स व वीडीयोग्राफर्स को शूट करने में अधिक सशक्त बनाता है और बेहतरीन लुक की तस्वीरों की पेशकश करता है. नया पैनासोनिक कैमरा सशक्त जूमिंग परफॉरमेंस की पेशकश करता है और इसे उन्नत शूटिंग पारफॉरमेंस, डिजाइन और परिचालनता के साथ पेश किया गया है.