मालदा: सास व ननद पर गृहवधू का कान काट लेने का आरोप लगा है. आज जख्मी हालत में गृहवधू सुमी सरकार (32) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. घटना मालदा शहर के चार नंबर वार्ड के कृष्णकालीतला इलाके में घटी.
गृहवधू ने सास माधवी सरकार व ननद दिप्ती सरकार के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुमी के पति घर पर नहीं था. सुबह साढ़े सात बजे के आसपास सुमी अपने दो बच्चों को पढ़ा रही थी. उस दौरान उन्होंने बच्चों को खूब पीटा. पोते को पीटते देख सास ने बहू के घर से पोते को ले आयी. इसके बाद बहू व सास के बीच जमकर झड़प हुई. उस दौरान सुमी की ननद भी मौके पर चली आयी.
सास व ननद ने मिल कर सुमी को पिटा व बाद में सब्जी काटने वाली छूरी से उसके दाहिने कान पर वार कर दिया. मालदा पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते गृहवधू का कान काटने का आरोप इंग्लिशबाजार थाने में दर्ज करायी गयी है. सास व ननद फरार है. पुलिस उन्हें तलाश रही है.