चार घर जल कर खाक
दाजिर्लिंग: शहर के इडेन अस्पताल रोड में आज दोपहर अचानक आग लग जाने से चार घर जल कर खाक हो गये. पांच दुकानों को भी सामान्य क्षति पहुंची है. इस आग में नारायण थापा, यांगजी शोरपा, डोमा भुटिया, बब्लू व राई बाबू का घर जल गया. तीन मेडिकल दुकान व एक रेस्टुरेंट को भी क्षति […]
दाजिर्लिंग: शहर के इडेन अस्पताल रोड में आज दोपहर अचानक आग लग जाने से चार घर जल कर खाक हो गये. पांच दुकानों को भी सामान्य क्षति पहुंची है. इस आग में नारायण थापा, यांगजी शोरपा, डोमा भुटिया, बब्लू व राई बाबू का घर जल गया.
तीन मेडिकल दुकान व एक रेस्टुरेंट को भी क्षति पहुंची है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अचानक लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
उसके बाद ही आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने भी इसमें काफी सहयोग दिया. आग लगने की घटना की खबर मिलते ही कई नेता यहां पहुंचे.