बाबूपाड़ा में वृद्ध ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपाड़ा में एक 62 वर्षीय अधेड़ ने अपने ही मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खबर फैलते ही घटनास्थल पर इलाकेवासियों की भारी भीड़ इकट्टी हो गयी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए लाश को अपने कब्जे में कर लिया. पुलिस ने मृतक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 6:47 AM
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपाड़ा में एक 62 वर्षीय अधेड़ ने अपने ही मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खबर फैलते ही घटनास्थल पर इलाकेवासियों की भारी भीड़ इकट्टी हो गयी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए लाश को अपने कब्जे में कर लिया.

पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. मृतक की शिनाख्त सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी संजय गोस्वामी (62) के रुप में हुई है. उनक ा लड़का जीप गोस्वामी ने बताया कि वह और मां शुक्रवार को मालबाजार घूमने गये थे.

घर में पापा के अलावा और कोई नहीं था. आज सुबह करीब 10.30 बजे जब घर वापस आये, तो घर के भीतर काफी दरुगध फै ली हुई थी. मकान के दुसरे मंजिले पर पहुंचने पर देखा कि पापा बरामदे की छत से गले में फंदा लगाकर झूले हुए है. वहीं, इंस्पेक्टर अचिंत दास का कहना है कि मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइडनोट बरामद नहीं हुई है. पुलिस घटनाक्रम के हरेक बिंदुओं को केंद्रित कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version