महंगाई के विरोध में जुलूस
पानागढ : देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नरेन्द्र मोदी जैसा हो के नारे के साथ कांकसा ब्लॉक भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पानागढ़ बाजार में एक जुलूस निकाला गया. नेतृत्व प्रदेश भाजपा सदस्य मोहर लाल बनर्जी, ब्लॉक अध्यक्ष फुलेना राम, राजगुरु विश्वकर्मा, युवा नेता रमन शर्मा, संतोष गुप्ता, सुदर्शन आंकूड़े ने किया. जुलूस में […]
पानागढ : देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नरेन्द्र मोदी जैसा हो के नारे के साथ कांकसा ब्लॉक भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पानागढ़ बाजार में एक जुलूस निकाला गया.
नेतृत्व प्रदेश भाजपा सदस्य मोहर लाल बनर्जी, ब्लॉक अध्यक्ष फुलेना राम, राजगुरु विश्वकर्मा, युवा नेता रमन शर्मा, संतोष गुप्ता, सुदर्शन आंकूड़े ने किया. जुलूस में दर्जनों युवा सदस्य उपस्थित थे.
विश्वकर्मा मंदिर से शुरू जुलूस ने रनडीहा मोड़ होते हुए पानागढ़ बाजार स्टेशन रोड व पोस्ट ऑफिस तक परिक्रमा की. पानागढ़ बाजार चौमाथे पर यह सभा में तब्दील हो गया. रमन शर्मा ने कहा कि महंगाई ने देश के लोगों को नींबू की रस की तरह निचोड़ लिया है.
आम लोगों का बुरा हाल है. उन्होंने देश में सुशासन लाने के लिए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया. मोहर बनर्जी, संतोष गुप्ता आदि ने भी अपने वक्तव्य दिये. अन्य सदस्यों में त्रिपुरारी सिंह आदि युवागण उपस्थित थे.