पानागढ़ : बुदबुद थाना क्षेत्र के दो नंबर हाइवे पर रविवार सुबह साढ़े छह बजे खड़े ट्रक को अन्य एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. पहले से खड़े ट्रक के खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल चालक को पुलिस ने पुरसा अस्पताल में भरती किया है. एसपी ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को जब्त कर ट्राफिक व्यवस्था को सुचारु कर दिया गया है. मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी है.