ममता पुरुलिया में आज
आद्रा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे के तहत पुरुलिया पहुंचेंगी. इस दौरान पूर्वघोषित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी एवं नये सिरे से एकाधिक परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकती है. मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में राज्य के कई मंत्रियों, सचिवों व जिला सभाधिपति, अधिकारियों को लेकर प्रशासनिक […]
आद्रा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे के तहत पुरुलिया पहुंचेंगी. इस दौरान पूर्वघोषित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी एवं नये सिरे से एकाधिक परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकती है.
मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में राज्य के कई मंत्रियों, सचिवों व जिला सभाधिपति, अधिकारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक करेंगी. इसके बाद शाम पांच बजे अयोध्या पहाड़ के हिलटोप के लिए रवाना हो जायेंगी. यहां सीआरडीसी के अतिथि निवास में रात्रि विश्रम करेंगी एवं मंगलवार दोपहर बागमुंडी के लोहड़िया खेल मैदान में एक सरकारी जनसभा को संबोधित कर संध्या चार बजे बांकुड़ा के लिए रवाना हो जायेंगी.
माओवादी प्रभावित क्षेत्र अयोध्या पहाड़ में मुख्यमंत्री के ठहरने को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है.
जिला प्रशासन पुरुलिया के विकास के साथ–साथ यहां पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के इस दौरे को काफी अहम मान रहा है. जिला के अयोध्या पहाड़, पंचकोट पहाड़, जयचंडी पहाड़ के अलावे बांदुवान को सफल पर्यटन स्थल बनाये जाने के बारे में मुख्यमंत्री पुस्तक का भी विमोचन कर सकती हैं.
माओवादियों का गढ़ माने जाने वाले अयोध्या पहाड़ में पर्यटन दम तोड़ चुका है. लेकिन मुख्यमंत्री के ठहराव को लेकर पर्यटन विभाग ने अयोध्या पहाड़ को नया रूप दे दिया है. दाजिर्लिंग की तरह इसे भी लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास जारी है. ऐसे में मुख्यमंत्री के अयोध्या सफर को सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है.