हावड़ा-मुंबई के बीच 12 स्पेशल ट्रेनें
आसनसोल : दुर्गापूजा में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये हावड़ा और लोकमान्य तिलक टर्मिनल ( मुंबई) के बीच एक दर्जन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए आगामी 23 सितंबर से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी. रेलवे सूत्रों ने कहा कि सभी ट्रेन मुगलसराय होकर चलेंगी. ट्रेनों का परिचालन हावड़ा से आठ अक्टूबर […]
आसनसोल : दुर्गापूजा में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये हावड़ा और लोकमान्य तिलक टर्मिनल ( मुंबई) के बीच एक दर्जन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए आगामी 23 सितंबर से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी.
रेलवे सूत्रों ने कहा कि सभी ट्रेन मुगलसराय होकर चलेंगी. ट्रेनों का परिचालन हावड़ा से आठ अक्टूबर से 12 नवम्बर तक हर मंगलवार को तथा मुंबई से 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर को हर गुरुवार को होगा.
03061 नंबर की ट्रेन मंगलवार को हावड़ा से सुबह 08.15 बजे खुलेगी तथा बुधवार को 12.45 बजे मुंबई पहुंचेगी. इसके बाद 03062 नंबर की ट्रेन मुबई से गुरुवार को सुबह 11.20 बजे खुलेगी और शुक्रवार को रात्रि 22.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से खुलने के बाद यह ट्रेन बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, डेहरी–अन–सोन,सासाराम, मुगलसराय, छोक्की, मानिकपुर, सतना, मैहर, काठी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपारिया, इटारसी, खंडवा, भूसावल, जलगांव, मनमाड, इंगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में एसी -2 टायर का एक, एसी-3 टायर के दो, स्लीपर (सामान्य) के दस, द्वितीय श्रेणी के सामान्य दो तथा ब्रेक वैन के साथ द्वितीय श्रेणी के दो सामान्य डिब्बे होंगे. टिकटों की बुकिंग आगामी 23 सितंबर से शुरू होगी.