अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में अफरातफरी
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में रविवार की दोपहर शॉट सर्किट से आग लगने से अफरातफरी मच गयी. हालांकि कर्मियों ने आग पर तुरंतकाबू पा लिया. जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक के हॉट एयर ओवन में दोपहर सवा एक बजे आग लग गयी. रविवार होने के कारण आपात स्थिति के लिए […]
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में रविवार की दोपहर शॉट सर्किट से आग लगने से अफरातफरी मच गयी. हालांकि कर्मियों ने आग पर तुरंतकाबू पा लिया. जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक के हॉट एयर ओवन में दोपहर सवा एक बजे आग लग गयी.
रविवार होने के कारण आपात स्थिति के लिए ब्लड बैंक खुला था. उसमें तीन कर्मचारी रमारंजन मंडल, बेनू सेनगुप्ता व वंदावन मंडल मौजूद थे. मशीन से आग व धुआं निकलते देख उन्होंने अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग बुझाना शुरू किया. इधर ब्लड बैंक के पास स्थित प्रसूति विभाग में अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर आसनसोल अग्निशमन स्टेशन से एक इंजन के साथ कर्मी वहां पहुंचे. तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था.
अस्पताल अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, सहायक अधीक्षक (नन मेडिकल) कनकन राय पहुंचे. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ब्लड बैंक में एमसीबी बोर्ड खराब होने के कारण हॉट एयर ओवन के साथ इसका कनेक्शन नहीं हो पाया था. एमसीबी रहने पर आग लगने के कारण ऑटोमेटिक मशीन बंद हो जाती. हॉट एयर ओवन में रक्त ग्रुप जांच के लिए स्लाइड रखे जाते थे.