फोरन लीकर्स एसोसिएशन ने 40 यूनिट रक्त संग्रह किया

सिलीगुड़ी : नॉर्थ बंगाल फोरन लीकर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को नीलाद्री पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लायंस तराई बल्ड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. संगठन के अध्यक्ष विपिन बिहारी गुप्ता ने बताया कि शहर डेंगू के महामारी से रक्त–संकट से जूझ रहा है. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 12:35 AM

सिलीगुड़ी : नॉर्थ बंगाल फोरन लीकर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को नीलाद्री पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लायंस तराई बल्ड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया.

संगठन के अध्यक्ष विपिन बिहारी गुप्ता ने बताया कि शहर डेंगू के महामारी से रक्तसंकट से जूझ रहा है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस संकट को दूर करें. हमारा एक बूंद रक्त किसी को जीवन दें, तो हम समझेंगे हमने मानव होने का फर्ज निभाया. संगठन की ओर से 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया. संगठन के सचिव ननीत धर, नंदू सिंह सहित विभिन्न सदस्यों ने अपना सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version