नदी किनारे से व्यक्ति का शव मिला
जलपाईगुड़ी. नदी के किनारे से व्यक्ति का शव मिलने से मैनागुड़ी इलाके में सनसनी फैल गयी. आज सुबह मैनागुड़ी के धरला नदी के किनारे से बरामद शव की पहचान संजय सरकार (38) के रूप में की गयी है. वह जलपाईगुड़ी अस्पताल पाड़ा इलाके का निवासी है. बुधवार रात को वह मैनागुड़ी के भोटपाट्टी इलाके में […]
जलपाईगुड़ी. नदी के किनारे से व्यक्ति का शव मिलने से मैनागुड़ी इलाके में सनसनी फैल गयी. आज सुबह मैनागुड़ी के धरला नदी के किनारे से बरामद शव की पहचान संजय सरकार (38) के रूप में की गयी है. वह जलपाईगुड़ी अस्पताल पाड़ा इलाके का निवासी है. बुधवार रात को वह मैनागुड़ी के भोटपाट्टी इलाके में स्थित अपने ससुराल से जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हुआ था. इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला. आज सुबह धरला नदी के किनारे से उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.