25 हजार रोगियों को मिली बेस्ट चिकित्सकीय सेवा

सिलीगुड़ी: एक वर्ष में हमने जनता के विश्वास को जीता है. रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य व सेवा देने का जो संकल्प हमने एक साल पहले लिया था, उसे पूरा कर दिखाया है. इन एक वर्ष में 25 हजार से ऊपर रोगियों को यहां से चिकित्सकीय सेवा मिली है. यह कहना है नेवटिया गेटवेल हेल्थ केयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 8:12 AM

सिलीगुड़ी: एक वर्ष में हमने जनता के विश्वास को जीता है. रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य व सेवा देने का जो संकल्प हमने एक साल पहले लिया था, उसे पूरा कर दिखाया है. इन एक वर्ष में 25 हजार से ऊपर रोगियों को यहां से चिकित्सकीय सेवा मिली है.

यह कहना है नेवटिया गेटवेल हेल्थ केयर सेंटर की सीईओ डॉ रूमा बनर्जी का. उल्लेखनीय है कि सोमवार को नेवटिया गेटवेल सेंटर की पहली वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ रूमा बनर्जी ने केक काट कार चिकित्सकों को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि पूवोत्तर के लोग इस शहर में ईलाज करायें, उन्हें यहीं पर सभी सुविधाएं मिलेंगी. भविष्य में और भी स्वास्थ्य सुविधाएं देने की हम कोशिश करेंगे. वर्षगांठ समारोह के मौके पर नेवटिया गेटवेल के सभी चिकित्सक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version