भाजपा का राज्य सम्मेलन सिलीगुड़ी में
सिलीगुड़ी: भाजपा का राज्य सम्मेलन सिलीगुड़ी में आयोजित होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तर बंगाल में इसका आयोजन किया जा रहा है. भारतीय जनता युवा मोरचा, दाजिर्लिंग जिला कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता राजपाल सिंह ने आज इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई बड़े नेता इस […]
सिलीगुड़ी: भाजपा का राज्य सम्मेलन सिलीगुड़ी में आयोजित होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तर बंगाल में इसका आयोजन किया जा रहा है. भारतीय जनता युवा मोरचा, दाजिर्लिंग जिला कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता राजपाल सिंह ने आज इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई बड़े नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. तिथि अभी तय नहीं हुई है. हालांकि सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. श्री सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है.
युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ा जा रहा है. हाल में हुए एक सव्रे में युवाओं ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा मत दिया है. इसे देखते हुए यह साफ है कि युवा वर्ग इस बार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है. राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए उनका कहना था कि सरकार वादे तो बड़ी कर रही है, लेकिन वह जमीनी स्तर पर दिख नहीं रही है. उत्तर बंगाल की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है. सड़कों की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
कई बस संगठनों ने मजबूरन बस सेवा बंद कर दी है. हाल में हुए नगरपालिका चुनाव में जिस तरह की धांधली हुई है, उससे साफ है कि यहां पर 34 साल जो वामोरचा ने किया, वहीं तृणमूल कांग्रेस भी कर रही है. पहाड़ समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. इसका असर सिलीगुड़ी की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. पहाड़ के विकास के लिए जीटीए का सही तरीके से संचालन जरूरी है. इसके लिए सरकार को ही सही दिशा में कदम उठाना होगा. डेंगू के कारण लोग बेहाल है. इसकी रोकथाम में नगर निगम असफल है. राज्य सरकार की ओर से भी कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. यह महामारी का रूप लेता जा रहा है. जनता की समस्याओं को लेकर युवा मोरचा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा.