सिलीगुड़ी: आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में बेतहासा वृद्धि के खिलाफ राज्य भर में डीवाईएफआई ने आधे घंटे का सड़क जाम किया. सोमवार को डीवाईएफआई, दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी जंक्शन के ट्राफिक प्वाइंट पर आधे घंटे का सड़क जाम किया. जिला सचिव शंकर घोष ने कहा कि शहर में सड़क और रास्ता का बुरा हाल है.
लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग कुछ नहीं कर रही है. एसजेडीए की ओर से लेंप पोस्ट के अलावा कोई काम नहीं हुआ.
काम में नाम पर केवल पूर्व चेयरमैन के नेतृत्व में करोड़ों का घोटाला हुआ. राज्य सरकार जनता के हित का ध्यान ने देकर उत्सव में मग्न है. यहां के व्यवसायी और राहगीरों को परेशानी हो रही है.