विष्णु महायज्ञ का आयोजन
सिलीगुड़ी. वर्तमान में प्राकृतिक आपदाओं की संख्या बढ़ गयी है. इस प्राकृतिक आपदाओं से भारत भी अछूता नहीं है. कभी भूकंप तो कभी सूखा, बाढ़, तूफान इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारत के लोग काफी संकट में रहते हैं. भूकंप का डर अभी भी लोगों के दिलोदिमाग पर बैठा हुआ है. इसी बात को ध्यान […]
सिलीगुड़ी. वर्तमान में प्राकृतिक आपदाओं की संख्या बढ़ गयी है. इस प्राकृतिक आपदाओं से भारत भी अछूता नहीं है. कभी भूकंप तो कभी सूखा, बाढ़, तूफान इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारत के लोग काफी संकट में रहते हैं. भूकंप का डर अभी भी लोगों के दिलोदिमाग पर बैठा हुआ है.
इसी बात को ध्यान में रखकर न्यू मिलनपल्ली निवासी समाजसेवी विजय अग्रवाल एवं हनुमान अग्रवाल के संयुक्त प्रयास से आज श्री श्री सिद्धेश्वरी कालीबाड़ी में विश्व शांति के लिए विष्णु सहस्त्रनाम यज्ञ का आयोजन किया गया.
आचार्य सावरमल जी ढिगारलागला तथा धनेशजी शर्मा के सान्निध्य में 16 पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार के मध्य विष्णु सहस्त्रनाम यज्ञ एवं जगधात्री माता का पाठ किया. उक्त विष्णु महायज्ञ में लगभग 400 लोगों ने आहुतियां दी तथा तीन हजार लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. यज्ञ के दौरान विशिष्ट सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा धर्मानुरागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस दौरान समाजसेवी सुशील बेरलिया, पार्षद प्रदीप गोयल, अमित अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, महावीर प्रसाद, विक्रम गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.