वार्ड पांच में समस्याओं का अंबार!

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में स्वयं हजारों समस्या है. लेकिन इस नगर निगम का वार्ड पांच में प्रवेश करें, तो आपको समस्याओं के पहाड़ से टकड़ाना होगा. डेंगू की समस्या से यह वार्ड ग्रसित तो है ही, जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्थ न होने के कारण दिन में भी मच्छर काटता है. यहां कूड़ा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 7:32 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में स्वयं हजारों समस्या है. लेकिन इस नगर निगम का वार्ड पांच में प्रवेश करें, तो आपको समस्याओं के पहाड़ से टकड़ाना होगा. डेंगू की समस्या से यह वार्ड ग्रसित तो है ही, जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्थ न होने के कारण दिन में भी मच्छर काटता है.

यहां कूड़ा का अंबार आपको जहां-तहा मिलेगा. कूड़ा उठाने के लिए यहां कोई नहीं आता. संतोषी नगर का मुख्य सड़क निर्माण कार्य एक -दो वर्ष नहीं, पिछले 35 वर्ष से नहीं हो रहा है. वर्दवान रोड में जो ढलान है, वहां दुर्घटना की काफी संभावना है.

बाल्मिकी बस्ती के लोग 60 -60 साल से रहे रहें है, लेकिन उन्हें उनका मालिकाना हम नहीं मिला. इस वार्ड की समस्या को लेकर तृणमूल युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से मेयर गंगोत्री दत्ता को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस आंदोलन में गंगा प्रसाद वर्मा, टाउन अध्यक्ष रंजन सरकार, गोवर्धन पंडित, छोटू पंडित, पृथ्वी साह सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version