13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट मिलने में देरी पर प्रदर्शन

हावड़ा: कोलकाता वेस्ट इंटरनेशल सिटी प्रबंधन पर समझौते के अनुसार तय समय पर फ्लैट नहीं सौंपने और घटिया स्तर के फ्लैट आबंटित करने के खिलाफ मंगलवार को डोमजूर के सलप में वेस्ट कोलकाता सिटी के समक्ष लोगों ने प्रदर्शन किया. गुस्साये लोगों ने सिटी परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी भी की. क्या है मामलामाकपा के […]

हावड़ा: कोलकाता वेस्ट इंटरनेशल सिटी प्रबंधन पर समझौते के अनुसार तय समय पर फ्लैट नहीं सौंपने और घटिया स्तर के फ्लैट आबंटित करने के खिलाफ मंगलवार को डोमजूर के सलप में वेस्ट कोलकाता सिटी के समक्ष लोगों ने प्रदर्शन किया. गुस्साये लोगों ने सिटी परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी भी की.

क्या है मामला
माकपा के शासनकाल में 2006 में विदेशी कंपनी सलीम ने यहां 377 एकड़ भूमि पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आवासन बनाने की परियोजना शुरू की थी. इसके लिए 800 परिवारों से 30 से 70 लाख रुपये तक अग्रिम भुगतान ले लिये गये.

उस वक्त ग्रुप ने कहा था कि सात से आठ साल के बीच सभी परिवारों को आवास आबंटित कर दिये जायेंगे, लेकिन अब तक केवल 200 परिवारों को ही आवास सौंपे गये हैं. आरोप है कि जो आवास उपलब्ध कराये गये हैं, वे निम्न और काफी घटिया स्तर के हैं. मालूम रहे कि इस बीच सलीम ग्रुप ने परियोजना को यूनिवर्सल सोसाइटी इंटरप्राइज (यूएसइ) के हाथों सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें