सिंगिंग बारों की होगी जांच
सिलीगुड़ी: शहर में जितने भी सिं¨गग बार हैं, पुलिस उनकी जांच करेगी. नियम के विरुद्ध चलने वाले सिंगिंग बार वालों पर कार्रवाई होगी. उक्त बातें सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहीं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस यह जांच करेगी की सिंगिंग बार रात को कितने बजे तक चलते हैं. सिंगिंग बार […]
सिलीगुड़ी: शहर में जितने भी सिं¨गग बार हैं, पुलिस उनकी जांच करेगी. नियम के विरुद्ध चलने वाले सिंगिंग बार वालों पर कार्रवाई होगी. उक्त बातें सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहीं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस यह जांच करेगी की सिंगिंग बार रात को कितने बजे तक चलते हैं. सिंगिंग बार में सिंगिंग की जगह डांस तो नहीं होते या कोई अश्लील हरकतें तो नहीं होती.
इन सब बातों पर पुलिस ध्यान देगी. उन्होंने कहा कि सरकार का जो नियम है उस के हिसाब से जो सिंगिंग बार चल रहे है उस पर पुलिस की कोई आपत्ति नहीं हैं.
पर जो सरकार के नियम के खिलाफ चलेगा उसे किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस की स्पेशल टीम भी बनायी गयी है, जिन्हें जांच का जिम्मा दिया गया हैं. साथ ही शहर के सभी होटलों का लाइसेंस भी पुलिस कमिश्नरेट से ही दिया जायेगा. इसकी भी जांच में पुलिस, इलेक्ट्रिक विभाग व दमकल विभाग की एक टीम बनायी गयी हैं.