गेंडा के सिंग के साथ युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिलीगुड़ी फ्रंटियर रानीडांगा के 53 वीं बटालियन के टू आइसी अजय कुमार ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चला कर एक मंजूर आलम नामक के तस्कर को गंडा के तीन सिंग के साथ गिरफ्तार किया. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंजूर आलम फालाकाटा इलाके का ही रहने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 7:59 AM

सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिलीगुड़ी फ्रंटियर रानीडांगा के 53 वीं बटालियन के टू आइसी अजय कुमार ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चला कर एक मंजूर आलम नामक के तस्कर को गंडा के तीन सिंग के साथ गिरफ्तार किया. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंजूर आलम फालाकाटा इलाके का ही रहने वाला हैं.

जब्त गेंडा के सिंग को फालाकाटा पुलिस को सौंप दिया गया हैं. जब्त सिंग की अंतरराष्ट्रीय बाजर में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गयी हैं.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं कि मंजूर आलम सिंग को किसके हाथों बेचने वाला था. और कौन -कौन से लोग इस तस्करी के पिछे हैं. इसका पता लगाया जा रहा है. एसएसबी तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version