कुछ दिनों तक बंद रहेगा पंप
सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित फ्री किक वेंचर पेट्रोल पंप पर डीजल से पानी निकलने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बुधवार को पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने पंप के डीलर मनीष गौतम व भारत पेट्रोलियम के अधिकारी राजीव रंजन के साथ पूछताछ की. पुलिस कमिश्नर ने […]
सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित फ्री किक वेंचर पेट्रोल पंप पर डीजल से पानी निकलने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बुधवार को पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने पंप के डीलर मनीष गौतम व भारत पेट्रोलियम के अधिकारी राजीव रंजन के साथ पूछताछ की.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस पंप से डीजल की जगह पानी निकले के मामले में जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं भारत पेट्रोलियम के एसिस्टेंट मैनेजर सेल्स(रिटेल) सिलीगुड़ी, राजीव प्रशांत ने कहा जांच तक पंप को बंद रखा जायेगा. क्योकि पंप का पूरी तरह से सफाई भी करनी होगी. पंप में पूरी तरह से पानी भरा हुआ है.
भारत पेट्रोलियम के मैकेनिक पंप की सफाई में लगे हुए हैं. उन्होंने कि बहुत जल्द ही पंप को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार की रात कौन से तेल टैंकर से तेल पंप पर आया था. इसकी खोज की जा रही है. इस मामले की शिकायत प्रधान नगर थाने में कर दी गयी है. मालूम हो कि सोमवार की देर रात वाहनों में पंप से डीजल की जगह पानी भर दिया गया. जिस वजह से बहुत से वाहन खराब हो गये. इस पर वाहनों के चालक व मालिकों ने जम कर हंगामा किया था. साथ ही पंप में तोड़फोड़ भी की थी.