भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर समन्वय बैठक
सिलीगुड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों को रोकने,अस्त्र-शस्त्र, मादक पदार्थो, नकली नोटों की तस्करी समेत और अन्य अवैध तस्करियों को रोकने के लिए नेपाल के सुनसरी में दो दिवसीय प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में भारत की ओर से गेंगटोक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सेक्टर के […]
सिलीगुड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों को रोकने,अस्त्र-शस्त्र, मादक पदार्थो, नकली नोटों की तस्करी समेत और अन्य अवैध तस्करियों को रोकने के लिए नेपाल के सुनसरी में दो दिवसीय प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में भारत की ओर से गेंगटोक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सेक्टर के डीआइजी संजीव शर्मा व नेपाल की ओर से नेपाल आम्र्ड फोर्स के ईस्ट रिजनल एपीएफ मुख्यालय के डीआइजी देवेन्द्र कुमार सुब्बा ने भाग लिया. बैठक में डीआइजी संजीव शर्मा ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा के टूटे बोर्डर पिलरों की मरम्मत व नये बोर्डर पीलर के निर्माण की आवश्यकता हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल की ओर से कई तरह की तस्करी होती है. जिसमें नकली नोट, सुपारी, अस्त्र-शस्त्र व मादक पदार्थो की तस्करी मुख्य हैं. जिस पर लगाम लगाना बहुत ही जरुरी हैं. बैठक में सीमा के पास मैन्सलैंड पर हो रही अवैध कब्जा हटाने पर चर्चा हुई.
जिसमें दोनों देशों की बीच सहमति बनी. बैठक में नेपाल में 19 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई. बैठक दोनों देशों के मधुर संबंधों के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. बैठक में कार्मिक अधिकारी एके नाथ के अलावा और भी कई एसएसबी के अधिकारी उपस्थित थे.