साइबर क्राइम को लेकर पुलिस टीम ने लिया प्रशिक्षण
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस की एक टीम कोलकाता से साइबर क्राइम कंट्रोल करने के लिए प्रशिक्षण लेकर वापस आयी हैं. उक्त बातों सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहीं. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस की एक टीम कोलकाता से साइबर क्राइम कंट्रोल करने के लिए प्रशिक्षण लेकर वापस आयी हैं. उक्त बातों सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहीं. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गयी हैं.
परमिशन मिलते ही थाने का शुभारंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए कोलकाता से प्रशिक्षण लेकर सिलीगुड़ी लौटी पुलिस की टीम अपना काम शुरू कर दी हैं.
उन्होंने कहा कि महानगरों तक ही साइबर क्राइम के मामले सामने आते थे. आज कर तो छोटे शहर भी इससे अछूता नहीं हैं. इस को कंट्रोल करना बहुत ही जरुरी हैं. इस पर पुलिस पूरा ध्याद दे रही हैं.