जबरन चंदा लेनेवालों पर होगी कार्रवाई : सीपी

सिलीगुड़ी: पूजा के नाम पर जबरन चंदा लिये तो फिर खैर नहीं. यह फरमान किसी और का नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर के जयरमन का हैं. उन्होंने सभी बड़े व छोटे पूजा कमेटियों को निर्देश दिये हैं कि वह किसी से भी जबरन चंदा की वसूली ना करे. यदि कोई भी जबरन चंदा की वसूली किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 7:08 AM

सिलीगुड़ी: पूजा के नाम पर जबरन चंदा लिये तो फिर खैर नहीं. यह फरमान किसी और का नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर के जयरमन का हैं. उन्होंने सभी बड़े व छोटे पूजा कमेटियों को निर्देश दिये हैं कि वह किसी से भी जबरन चंदा की वसूली ना करे.

यदि कोई भी जबरन चंदा की वसूली किसी से करता है और इसकी शिकायत आती है तो पूजा कमेटी पर कार्रवाई की जायेगी.

यहीं नहीं पूजा की अनुमति भी रद्द की जा सकती हैं. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि सभी थानो के आइसी व ओसी को निर्देश दिया गया है कि वह जबरन चंदा लेने वालों पर विशेष ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि किसी के साथ ऐसी समस्या आती है तो वह तुरंत इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दे या नजदीकी पुलिस स्टेशन को.

Next Article

Exit mobile version