जंगली जानवरों का तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के जंगलों से जंगली जानवरों की तस्करी करने वाला कुख्यात तस्कर विनोद राय को वन कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ धर्मदेव राय ने […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के जंगलों से जंगली जानवरों की तस्करी करने वाला कुख्यात तस्कर विनोद राय को वन कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इस संबंध में बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ धर्मदेव राय ने कहा कि विनोद राय को सरस्वतीपुर टी गार्डेन से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि विनोद राय आमबाड़ी का रहने वाला हैं.
उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों को मार के उनके अवशेषों की तस्करी करने के दर्जनों मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि विनोद राय की बहुत दिनों से तलाश की जा रही थी. जंगली जानवरों की तस्करी के क्षेत्र में विनोद राय की पकड़ विदेशों तक है. विनोद से पूछताछ में बहुत से मामले में सामने आये हैं. साथ ही बहुत से तस्करों के नाम का भी खुलासा हुआ है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.