सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा में अब तक आठ लोगों के डेंगू से मरने की खबर है. बार-बार सीएमओएच सुबीन भौमिक, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के सुपर सब्यसाची दास कह रहें हैं कि डेंगू रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.
लेकिन दूसरी ओर उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव का कहना है कि डेंगू से सिर्फ एक की मौत हुई है, वह है विकास झा. एक हर्ट अटैक और बाकी छह की पुष्टि नहीं हुई है कि उनकी मौत डेंगू या किसी अन्य कारणों से हुई है. सिलीगुड़ी टाउन कांग्रेस दो के प्रसिडेंट विमलेश मल्लिक का कहना है कि मंत्री के इस बयान से लगता है कि वह डेंगू जैसे महामारी के प्रति संवेदनशील नहीं हैं.उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव ने नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि निगम बार-बार मेन पावर की कमी का रोना रोता है, जबकि एसजेडीए और एनबीडीडी से अधिक कर्मचारी नगर निगम में हैं. नगर निगम में 2400 कर्मचारी है.
इसके बावजूद एसजेडीए ने डेंगू से लड़ने के लिए 700 कर्मचारियों को सड़क पर उतरा है. लगातार कैंप कर रहें है. सिलीगुड़ी महकमा शासक , जिलाधिकारी के नेतृत्व में हम प्रमोटर को आज से हिदायत दे रहें है कि भवन निर्माण के दौरान साफ-सफाई का ध्यान दें. उन्होंने कहा कि टायर दुकान वालो को भी निर्देश दिया है कि टायर में जमा पानी यदि दिखा, तो कड़ी कार्रवाई होगी.