सिलीगुड़ी : शहर के पंजाबीपाड़ा स्थित ब्राइट एकाडमी की चौथी शाखा शनिवार को कॉलेज पाड़ा में खोला गया. स्कूल का उद्घाटन उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने किया. उन्होंने कहा कि ब्राइट एकाडमी अपने पथ पर अग्रसर हैं.
ऐसे ही निरंतर बढ़ता रहे. श्री देव ने कहा कि ब्राइट एकाडमी को आज से नहीं बल्कि कई सालों से जानता हूं. श्री ने कहा कि ब्राइट एकाडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी पहचान बनायी हैं. एकाडमी के निदेशक संदीप घोषाल ने 7 अप्रैल 2004 में पंजाबीपाड़ा से ब्राइट एकाडमी की शुरूआत की. उसी समय से संदीप घोषाल ने स्कूल को अच्छी दिशा दी.
और स्कूल उसी समय से ही अग्रसर होता गया. इन स्कूलों में 750 से अधिक बच्चें पढ़ाई करते हैं. आने वाले दिनों में ब्राइट एकाडमी की शाखाएं उत्तर बंगाल के अलग–अलग जिलों व सिक्किम में खोलने की योजना हैं.